Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 17.10.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 17.10.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 17.10.2023 पुनरावृत्ति सप्ताह
🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा* पिछले 9 से 12 सप्ताह के गतिविधियों की पुनरावृत्ति बच्चों में होने वाली प्रगति को समूह प्रगति चार्ट में नोट करें।
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि) https://youtu.be/7mIIk4Eed2U
🕰️बातचीत (5मिनट) गर्मी के मौसम पर बातचीत
https://youtu.be/JG1cK703lAc
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
कहानी https://youtu.be/6LUwTAynhvw
🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट) आवाज़ों से खेलना
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) कहानी पर 5 वाक्य https://youtu.be/g15eqT3truw
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट) उल्टा पुल्टा https://youtu.be/3cR5vsVxZ6c
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) दो अंकीय साधारण जोड़ के शाब्दिक सवाल पर मौखिक बातचीत करें। बच्चों के हल करने के तरीके पर बातचीत करें साथ ही बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/OXT0pZeKppI
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) छोटे-छोटे समूह में अलग-अलग संख्याएँ दें जैसे- 12, 8, 44, 33, 25 अब बच्चों को सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या पर गोला लगाने को कहें। https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। किसी एक सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 17.10.2023 पुनरावृत्ति सप्ताह 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
पिछले 9 से 12 सप्ताह के गतिविधियों की पुनरावृत्ति बच्चों में होने वाली प्रगति को समूह प्रगति चार्ट में नोट करें।
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ
https://youtu.be/-Ifoi8amrlo
🕰️बातचीत-(10 मि) https://youtu.be/LDBteRKmNF4
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)
कहानी पर बच्चे समूह में प्रश्न बनाएँ और दूसरे समूह से पूछें । रोल प्ले की तैयारी करें। https://youtu.be/tF09jGLiBok
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)
https://youtu.be/pgYafCBc_Jg
🕰️लेखन (15 मिनट) गलती माफ सुधारो तो सही- जैसे – सीता घर जाता है। सही-सीता घर जाती है। इसी प्रकार से अलग- अलग गलत वाक्य संरचना को देकर सही करवाएँ।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) https://youtu.be/zQK8DFumSsY
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) https://youtu.be/EbVEDnphvlE
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) https://youtu.be/vpxT_kW6nmY
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) आप मापन एवं अनुमान के विभिन्न सवालों का एक क्विज़ करें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version