Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 11.10.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 11.10.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 11.10.2023 सप्ताह 12दिवस 3 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
चूहा आया चूहा आया – यह कविता बच्चों के साथ हाव-भाव से गाऐं।
🕰️बातचीत (5मिनट) खेल विषय पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/qrmaJlZMfTs
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
छुक-छुक-छुक कहानी बच्चों को अपने शब्दों में सुनाने के लिए कहे। बच्चों के 2 समूह बनाएँ। एक समूह को दूसरे समूह से प्रश्न पूछने के लिए कहे। https://youtu.be/6LUwTAynhvw
🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट) बारहखड़ी-तीन अक्षर की बारहखड़ी की लाइनों को ब्लैकबोर्ड पर लिखें। कुछ बच्चों को बारहखड़ी की लाइन पढ़कर सुनाने को कहें तीन अक्षर की इकाइयों से अधिक से अधिक शब्द कॉपी या जमीन पर लिखने को कहे। बच्चे कोशिश करें की शब्द सार्थक हो ।
🕰️लेखन (10 मिनट) तैराकी शब्द पर चर्चा करें और उससे सम्बंधित शब्द व वाक्य लिखने को कहे।
कविता https://youtu.be/LUrZnjTtzgI
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट) ऐसी कौन-सी वस्तुएँ हैं जो लुढ़क सकती हैं? और कौन-सी फिसल सकती हैं? बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें । सभी बच्चे कोई एक लुढ़कने वाली वस्तु का चित्र बनाएँ।
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में कुछ संख्या लेकर एक पैटर्न लिखें और उस पर चर्चा करें। https://youtu.be/IGVcmwabBdc
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) बड़े समूह में 5, 10, 15, 20….. के अंतराल पर बच्चों को गिनती बोलने को कहें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें किसी एक सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 11.10.2023 सप्ताह 12दिवस 3 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
कविता https://youtu.be/Mi0p4NZvDQM
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ।
बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी,
🕰️बातचीत-(10 मि) किताब के चित्रों पर चर्चा करें बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)
कहानी पर तैयार किए गए रोल प्ले को प्रस्तुत करने के लिए कहें। रोल प्ले पर फीडबैक दें। https://youtu.be/u1t7Ir4W_f0
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) कहानी में ऐसे शब्द ढूँढकर निकाले जिनके बहुवचन बन सकते है। उन्हें लिखे।
🕰️लेखन (15 मिनट) अधूरी कहानी पूरी करो एक घना जंगल था। उसके पास के गांव में दो दोस्त रहते है। एक दोस्त को चोट लग गई अधूरी कहानी पूरी करने के लिए कहें।
गतिविधि https://youtu.be/aHqJc4C-cro
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से अंकों से संख्या बनाओ का खेल कराएँ।
https://youtu.be/mqz5ZCE9MOE
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) एक टंकी में 500 लीटर पानी भरने के लिए 25 लीटर के डब्बे से लगभग कितने डब्बे पानी डालने की ज़रूरत होगी?
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से तोड़ो जोड़ो का खेल कराएँ
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) बच्चों से घड़ी के प्रयोग के बारे में चर्चा करें। उनसे यह भी पूछें कि घड़ी के तीनों सुईयों में क्या-क्या अंतर दिखता है?

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version