बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 06.10.2023

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 06.10.2023 सप्ताह 11दिवस 4 बेसिक ग्रुपभाषा*
️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
आज बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता / गाना सुनें। https://youtu.be/C9yOMkglg7Q
️बातचीत (5मिनट) बच्चों से बगीचा विषय पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें
️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
फूल और फूलदान-बच्चों से फूलदान बनकर कहानी सुनाने के लिए कहें। बच्चों के 2 समूह बनाएँ। एक समूह को दूसरे समूह से प्रश्न पूछने के लिए कहें https://youtu.be/CEdmOJ_gOtk
️ध्वनि चेतना (20मिनट) तीन अक्षर की बारहखडी ब्लैकबोर्ड पर लिखें 3-4 बच्चों को बारहखड़ी की लाइन पढ़कर सुनाने को कहें तीन अक्षर की इकाइयों से अधिक से अधिक शब्द कॉपी या जमीन पर लिखने को कहे। https://youtu.be/pgYafCBc_Jg
️लेखन (10 मिनट) स्टेशन शब्द सुनकर बच्चों के दिमाग में कौन-कौन से शब्द आते हैं उन्हें ब्लैकबोर्ड पर लिखें। कोई पाँच शब्द चुनकर बच्चों से जमीन या कॉपी पर वाक्य लिखने को कहें। लेखन की समीक्षा करे।
 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट) बच्चों को कक्षा में उपलब्ध वस्तुओं की लम्बाई और चौड़ाई हाथ, बित्ते, हथेली और रस्सी की सहायता से मापकर लिखने को कहें।
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) घटाव के शाब्दिक सवाल पर मौखिक बातचीत करें। बच्चों से हर जबाब पर तर्क पूछें https://youtu.be/0NVgjDpAZWs
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) बड़े समूह में 1-50 तक संख्या चार्ट वाचन कराएँ। संख्या चार्ट में बीच-बीच की संख्या पूछें और बच्चों से लिखने को कहें। https://youtu.be/RM8GFiGL0aQ
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें किसी एक सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 06.10.2023 सप्ताह 11दिवस 4 एडवांस ग्रुप भाषा
️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ । आज हम लोग बच्चों के साथ कूदते और चलते हुए पैटर्न बनाने की गतिविधि करेंगे https://youtu.be/7mIIk4Eed2U
️बातचीत-(10 मि) शिक्षक बच्चों से उनकी दिनचर्या के बारे में बातचीत करें। https://youtu.be/3jynhz_VvCM
️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)
सब उस बिल्ली की गलती है? बच्चों को हाव-भाव से पढ़कर सुनाने के लिए कहें। https://youtu.be/OgRf5AjG4Oo
️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) ‘ती’ लगाकर पुल्लिंग से स्त्रीलिंग शब्द में बदलिए जैसे- गुणवान -गुणवती आदि। अपनी पाठ्य-पुस्तक ऐसे कितने शब्द निकाले जा सकते हैं। https://youtu.be/c46PeRbcPIw
️लेखन (15 मिनट) आपके अनुसार कहानी में गलती किसकी थी और क्यों? लिखने के लिए कहे।
गणित
गणितीय बातचीत( 10 मिनट) कक्षा में मौजूद वस्तुओं की लम्बाई का पहले अंदाज़ा लगाने को कहें और उसके बाद मापने को भी कहें।
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) तीन अंकों वाली संख्याओं को अनुमान से घटाकर जल्दी से बताने को कहें https://youtu.be/rv6gAiZMXKk
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) एक कॉपी की कीमत 25 रुपये है। बताएँ, ऐसी ही 4 कॉपियों की कीमत कितनी होगी ? तर्क और अलग-अलग तरीके पर ज़रूर बात करें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) लीटर को मिलीलीटर में और मिलीलीटर को लीटर में बदलने पर बातचीत करें।


Leave a Reply