Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 04.10.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 04.10.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 04.10.2023 सप्ताह 11दिवस 2 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें।
🕰️बातचीत (5मिनट) फूल और फूलदान कहानी के चित्र पर चर्चा करें। https://youtu.be/CEdmOJ_gOtk
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
फूल और फूलदान- बच्चों को हाव-भाव से कहानी सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करे https://youtu.be/CEdmOJ_gOtk
🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट) मिलते-जुलते शब्द-
कोई एक शब्द ब्लैकबोर्ड पर लिखे और उससे मिलते- जिलते शब्द बच्चों को बोलकर लिखने को कहें। https://youtu.be/xNDoj25zxQ4
🕰️लेखन (10 मिनट) गुलदस्ता विषय पर बच्चों के साथ चर्चा करें और उससे सम्बंधित शब्द लिखने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट) बच्चों को गोल, त्रिकोण और चौकोर आकृतियों से कोई पक्षी या जानवर का चित्र बनाने को कहें। https://youtu.be/KE-mb7lpXqM
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) जोड़ के शाब्दिक सवाल पर मौखिक बातचीत करें। https://youtu.be/o4APY4lLmMo
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) बड़े समूह में स्तर के अनुसार 5, 10. 15… और 50, 45, 40… के अंतर पर संख्या चार्ट वाचन कराएँ। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 04.10.2023 सप्ताह 11दिवस 2 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ-चक्की बोली
🕰️बातचीत-(10 मि) शिक्षक बच्चों से पूछें कि वे कहाँ कहाँ घूमने गए हैं और उन्हें कैसा लगा?
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)
कहानी पर प्रश्न बनाएँ और एक-दूसरे समूह से पूछे रोल प्ले की तैयारी करें। https://youtu.be/k3grMijp_9M
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* कहानी में आए ऐसे शब्दों को लिखे जिनके बहुवचन लिखे जा सकते हों।
🕰️लेखन (15 मिनट) समूह में चर्चा करे और रोल प्ले की तैयारी करे रोल प्ले की स्क्रिप्ट लिखें।
कविता https://youtu.be/c4BGTkZnZKU
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) पूछें, डाकघर में गणित किस प्रकार से होता हुआ दिखाई देता है और कैसे?
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) तीन अंकों वाली संख्याओं को अनुमान से जोड़कर जल्दी से बताने को कहें।
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) एक विद्यार्थी को 90 अंक में से 76 अंक मिले। बताएँ, उसे कितने अंक कम मिले ? तर्क और अलग-अलग तरीके पर ज़रूर बात करें। https://youtu.be/3is9BAaNUnU
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) मीटर को सेंटीमीटर में और सेंटीमीटर को मीटर में बदलने पर बातचीत करें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version