Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 03.10.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 03.10.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 03.10.2023 सप्ताह 11दिवस 1 बेसिक ग्रुपभाषा*
️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
यह कविता बच्चों के साथ हावभाव से गाएं-मेरी गुड़िया है बीमार
️बातचीत (5मिनट) दीदी की शादी कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें https://youtu.be/CwJNxJICLQM
️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
बच्चों से दीदी बनकर यह सुनाने के लिए कहें। बच्चों के 2 समूह बनाएँ। एक समूह को दूसरे समूह से प्रश्न पूछने के लिए कहें https://youtu.be/CwJNxJICLQM
️ध्वनि चेतना (20मिनट) बारहखड़ी की कोई दो लाइन बोर्ड पर लिखे। स्वयं स्पष्ट उच्चारण के साथ पढ़े सभी बच्चे ध्यान से देखे और सुने पीछे-पीछे न दोहराएँ। रोज कुछ बच्चो को पढ़ने का मौका दें। बच्चों से बारहखड़ी की दो लाइनों से अधिक से अधिक शब्द लिखकर पढ़ने के लिए कह https://youtu.be/wzeP8WZOiv4
️लेखन (10 मिनट) जन्मदिन की पार्टी करनी है तो खाने की कौन-कौन सी चीजों को शामिल करेंगे? एक सूची बनाएँ।
 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट) https://youtu.be/XuhIg7iY_Io
बड़े समूह में ठोस वस्तुओं की मदद से या किसी चित्र कार्ड के माध्यम से मोटा-पतला की अवधारणा पर चर्चा करें।https://youtu.be/ncIbV7-zYhc
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) बड़े समूह में कुछ संख्याएँ बोलें और बच्चों से मौखिक रूप से छोटी संख्या और बड़ी संख्या बताने को कहें। https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) बड़े समूह में स्तर के अनुसार 30-50 और 50-30 तक की संख्या का चार्ट वाचन कराएँ।
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 03.10.2023 सप्ताह 11दिवस 1 एडवांस ग्रुप भाषा
️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ- मेरी बिल्ली काली पीली।
️बातचीत-(10 मि) शिक्षक बच्चों से बातचीत करें कि सुबह उठने के क्या-क्या फायदे होते हैं?
️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
एक नई सुबह-बच्चों द्वारा हाव-भाव से कहानी पढ़कर सुनाने के लिए करें। कहानी को बच्चे समूह में पढ़ने का अभ्यास करें। https://youtu.be/k3grMijp_9M
️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) कहानी के कुछ शब्दों पर बच्चों से बातचीत करें। उन शब्दों के समानार्थी शब्द बताएं व लिखें। जैसे- आकाश अंबर नभ कमल – जलज अम्बुज https://youtu.be/ShWwvGrP4GE
️लेखन (15 मिनट) आज पढ़ी गई कहानी को अपने शब्दों में लिखने एवं पढ़कर सुधारने के लिए कहें।
गणित
गणितीय बातचीत( 10 मिनट) पूछें, मम्मी या पापा को नाश्ता बनाने, दिन का खाना बनाने और रात का खाना बनाने में लगभग कितना समय लगता है? यहाँ कम और ज्यादा की भी बात करें।
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) अंदाज़ा लगाकर बताने को कहें, आपके स्कूल में लगभग कितने बच्चे होंगे? अंदाज़ा कैसे लगाया उसके बारे में ज़रूर पूछें
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) अतुल ने 56 रुपये का बैट और कुलदीप ने 39 रुपये की गेंद खरीदी बताएँ, दोनों ने मिलकर कितने रुपये खर्च किए? https://youtu.be/3is9BAaNUnU
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) रुपये को पैसे में और पैसे को रुपये में बदलने पर बातचीत करें। जैसे- 4 रुपये = 400 पैसे, 300 पैसे = 3 रुपये। https://youtu.be/6pAW3w7UY8M

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version