बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 0 09.09.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 09.09.2023 सप्ताह 08दिवस 3 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (10मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। https://youtu.be/bFjpf1loLIQ
🕰️बातचीत (15मिनट) शिक्षक बच्चों से फूल विषय पर चर्चा करें
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
गुड़हल का पौधा कहानी को अपने शब्दों में सुनाने के लिए बच्चों से कहें।
https://youtu.be/kKdfTh6PAXs
🕰️ध्वनि चेतना (10मिनट) पिछले दिन पढ़ी गई बारहखड़ी की दो लाइन को पढ़कर सुनाएँ । उसके बाद कुछ बच्चों को बुलाकर बारहखड़ी की इकाई पढ़ने के लिए कहें।साथ ही अलग-अलग इकाई ढूँढने के लिए कहें। जैसे गी कहाँ है?
🕰️लेखन (10 मिनट) पेड़ विषय पर बच्चों के साथ चर्चा करें और कुछ पेड़ों के नाम लिखने के लिए कहें।
https://youtu.be/o1GsyU1cc9w
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट) बच्चे अपनी कॉपी में बहुत-सी त्रिकोण और चौकोर आकृति बनाएँ। अब बनाई हुई आकृतियों को पैटर्न से लगाएँ । https://youtube.com/shorts/lJqaQ_T1sCw?si=4ZODC0dNSTsv2pYT
⏲️गणितीय बातचीत (20 मिनट) बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ व घटाव की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/OXT0pZeKppI?feature=shared
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बड़े समूह में 1-20 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ करें। जैसे 1,5,10,15… आदि । https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA?feature=shared
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत जोड़ के 1 सवाल को तीली की सहायता से हल करके ज़रूर बताएँ । https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 09.09.2023 सप्ताह 08दिवस 3 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाद-भाव से कविता गाएँ । दूर-दूर तक भरा है पानी, सागर में है कितना पानी।
🕰️बातचीत-(10 मि) किताब की कहानी के चित्रों पर चर्चा करक बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/P_NPhYWy6Mo?feature=shared
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
गणित की कॉपी कहानी पर तैयार किए गए रोल प्ले को प्रस्तुत करने को कहें। https://youtu.be/ERlhkqlMEzs
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) प्रकृति द्वारा निर्मित वस्तुओं के नाम पर चर्चा कर लिखने के लिए कहे।
🕰️लेखन (15 मिनट) कुछ परिचित शब्दों को दे उनसे कहानी बनाने को कहें। जैसे जंगल, पहाड़ फूल झरना शेर खरगोश |
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या कौन-सी होगी? कारण भी पूछें।
https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
⏲️संख्या पहचान (20 मिनट) छोटे समूहों में बारी-बारी सभी को तीन अंकों वाली कोई संख्या बोलने के लिए कहें। समूह के सभी बच्चों को उन संख्याओं को अंकों और शब्दों दोनों में लिखने को कहें। https://youtu.be/mqz5ZCE9MOE?si=20o7Bv1tTXZ3U7ko
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) छोटे समूहों में गुणा व भाग के 3 सवालों की पर्चियाँ दें और समूह में चर्चा करके उन्हें हल करने को कहें। https://youtu.be/3is9BAaNUnU
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) वर्गाकार दिखने वाली आकृतियों व वस्तुओं का नाम पूछें। जैसे- लूडो के पासे का प्रत्येक सतह, टायल्स आदि । https://youtube.com/shorts/1ogSL-GI2p4?feature=shared

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply