कम आवेदन होने से बेसिक शिक्षा विभाग ने सामूहिक स्वास्थ्य बीमा में आवेदन की तिथि 10 तक बढ़ाई
कम आवेदन होने से बेसिक शिक्षा विभाग ने सामूहिक स्वास्थ्य बीमा में आवेदन की तिथि 10 तक बढ़ाई
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक विभागीय सामूहिक बीमा पॉलिसी में रुचि नहीं ले रहे हैं। पहले चरण में बहुत कम आवेदन होने से आवेदन तिथि दस जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की तिथि 26 दिसंबर थी। सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इच्छुक शिक्षक, पैरा शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी अब वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध लिंक forms.gle/ywvdmskH7mpsbpd38 पर रजिस्ट्रेशन व आवेदन कर हस्ताक्षरित प्रिंट आउट चार प्रतियों में संबंधित बीईओ कार्यालय में 11 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक, कर्मचारी अभी योजना के लाभों की जानकारी हासिल कर रहे हैं, इसलिए आवेदन की गति धीमी है। उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वादा तो बिना किसी प्रीमियम कैशलेश सामूहिक बीमा का था, लेकिन अब प्रीमियम लिया जा रहा है। बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं तो ये प्लान कोई शिक्षक क्यों लेगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat