Nipun Bharat/School Readiness

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 26.08.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 26.08.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 26.08.2023 सप्ताह 06दिवस5 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि) बच्चों के साथ यह कविता हाव-भाव से गायें।
माँ ने बड़े प्यार से मुझे उठाकर
🕰️बातचीत (10 मिनट) भूत मेरी मुठ्ठी में कहानी के चित्र पर चर्चा करें https://youtu.be/kT_IpyH98gc?feature=shared
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
भूत मेरी मुठ्ठी में हाव-भाव से कहानी सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें।https://youtu.be/kT_IpyH98gc?feature=shared
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)-आवाज़ों से खेलना
कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलने को कहें। साथ ही, शब्दों की पहली व दूसरी ध्वनि भी पूछें । https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) डर विषय पर बच्चों से चर्चा करें एवं उससे सम्बधित चित्र बनाने को कहे। https://youtu.be/A0TPYjFmrGI?si=qgdQmiiVRSMiTT56
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों को अपनी कॉपी में पेंसिल से अपनी मनपसंद आकृति बनाने और उसमें रंग भरने को कहें। https://youtu.be/4spvWtNJ5rw?feature=shared
https://youtu.be/wxYw5yh1xNQ?si=wSD8Wg7fnr1UERBc
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ व घटाव की संक्रियाओं पर बातचीत करें।
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बच्चे तीलियाँ उठाकर गिने और 10 तीलियाँ हो जाने पर बंडल बनाएँ।https://youtu.be/0NVgjDpAZWs?si=QpkEXPl6LjwXIG8-
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के एक अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें व बंडल तीली के साथ हल करवाएं। https://youtu.be/3is9BAaNUnU?feature=shared

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 26.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 5 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों की पसंद का कोई खेल खेलें। https://youtu.be/xS2JMmpDSZM?feature=shared
🕰️बातचीत-(10 मिनट) किताब के चित्रों पर चर्चा करे बच्चों का ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।
🕰️कहानी संबंधित गतिविधियां(20मिनट)
कल पढ़ी गई कहानी पर छोटे-छोटे समूह में बच्चे प्रश्न बनाएँ एवं एक दूसरे समूह से प्रश्न पूछें। https://youtu.be/CKlEdqJ8LQE?si=8yGvOidzkhHLDvTt
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) फुटबॉल विषय पर एक मिनट बोलने के लिए कहे।
🕰️लेखन (15 मिनट) कुछ परिचित शब्दों को दे उससे कहानी बनाने को कहें।अगले दिन कहानी पर रोल प्ले प्रस्तुत करने को कहें।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) मौखिक रूप से गुणा व भाग की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/o4APY4lLmMo?feature=shared
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से संख्या चक्र खेल कराएँ
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें।एक सवाल को हल करवाएँ। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) कमरे की चौड़ाई का अंदाज़ा हाथ में बताने को कहें। इसके बाद मापने को भी कहें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button