Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 23.08.2023


बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 23.08.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 23.08.2023 सप्ताह 06दिवस2 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि) बच्चों के साथ हाव भाव से ये कविता गायें- म्याऊँ म्याऊँ बिल्ली आती
*🕰️बातचीत (10 मिनट)* टिफ़िन बॉक्स कहानी के चित्र पर चर्चा करें | https://youtu.be/KCBCvl5G1C0
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
टिफिन बॉक्स कहानी सुनाए व चर्चा करें https://youtu.be/KCBCvl5G1C0
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)-आवाज़ों से खेलना
कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलने को कहें। साथ ही, शब्दों की पहली व आखिरी ध्वनि भी पूछें ।
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) दिन विषय पर चर्चा व सम्बंधित चित्र बनाने को कहें। https://youtu.be/3jynhz_VvCM
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों के साथ तीलियों के माध्यम से कम-ज्यादा पर बातचीत करें https://youtu.be/O_pQo4BxLNc
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) अपने घर में किचन में उपलब्ध संसाधनों पर संख्या आधारित चर्चा करें
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बच्चों छोटे-छोटे समूह में 1-9 तक तीलियाँ गिनकर रखें। उन्हें बारी-बारी 2, 4, 6 और 8 तीलियाँ गिनकर जल्दी से दिखाने और लिखने को कहें। इसके बाद बड़े समूह में 9-1 तक संख्या चार्ट वाचन कराएँ https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के एक अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें https://youtu.be/dmtXmRyCf8Y

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 23.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 2 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से “आलू है सब्ज़ी का राजा” कविता गाएँ।
🕰️बातचीत-(10 मिनट) चाय बनाने की प्रक्रिया पर बातचीत
🕰️कहानी संबंधित गतिविधियां(20मिनट) कहानी पर प्रश्न बनवाना व आपस मे उत्तर पूछना https://youtu.be/cYSg1RS2SCQ
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) कहानी के बारे में सोचें व कौन-2 से शब्द पढ़ें, सूची बनाएं https://youtu.be/cYSg1RS2SCQ
🕰️लेखन (15 मिनट) कुछ परिचित शब्दों से वाक्य बना कर लिखना। https://youtu.be/g15eqT3truw
📊गणित
📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) बच्चों से चर्चा करें कि बैंक के कौन-कौन से कार्यों में गणित होता हुआ दिखाई देता है?
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) करेंसी नोटों के माध्यम से संख्या बनाने व फ्रेम में लिखने को कहें https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) अंदाज़ा लगाकर बताने को कहें कि डस्टर की लम्बाई कितनी अंगुलियाँ होंगी? इसके बाद मापने को भी कहें।
https://youtu.be/ncIbV7-zYhc

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version