Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

उमस भरी गर्मी से प्राथमिक विद्यालय केपांच विद्यार्थी बेहोश


उमस भरी गर्मी से प्राथमिक विद्यालय केपांच विद्यार्थी बेहोश

ज्ञानपुर ( भदोही ) । डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गहरपुर में बुधवार को उमस और गर्मी से पांच बच्चे बेहोश हो गए । पानी का छींटा मारने पर चार बच्चे तो होश में आ गए , लेकिन एक की निजी अस्पताल में उपचार के बाद स्थिति सामान्य हुई । बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरहा रईस भी मौके पर पहुंच गई ।

बुधवार को सुबह करीब 10 बजे पठन – पाठन के दौरान पांचवीं के छात्र सत्यम और सद्दाम बेहोश हो गए । इसके बाद पांचवीं की उजाला , कक्षा एक का अल्तमस और तीन का छात्र फैज भी बेहोश हो गया । पानी का छीटा मारने पर थोड़ी देर बाद चारों बच्चे होश में आ गए लेकिन सद्दाम की हालत नहीं सुधरी । हेडमास्टर व परिजन उसे गोपीगंज के एक निजी अस्पताल ले गए । करीब दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे होश आया । ग्रामीणों की मानें तीन दिन पूर्व गहरपुर का ट्रांसफार्मर जल गया था । उसके साथ तार भी टूटकर गिर गया । इससे स्कूल की आपूर्ति बाधित है । चिकित्सकों छात्रों के बेहोश होने का कारण उमस और गर्मी बताया ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी फरहा रईस को भेजा गया । जेई गोपीगंज संत कुमार ने कहा कि मंगलवार को ने बिजली खराब हुई थी । इसे बुधवार को सही करा दिया गया ।


Exit mobile version