पांच प्राइमरी स्कूल 5 स्टार श्रेणी के

लखनऊ बेसिक शिक्षा विभाग:ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक और जूनियर स्कूलों को चमकाने वाले प्रधानाध्यापक , शिक्षक और ग्राम प्रधानों को गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम ने सम्मानित किया । जिले के पांच प्राइमरी स्कूल 5 स्टार श्रेणी के लिए चयनित किए गए हैं । बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में शौचालय , पेयजल , सौन्दर्यीकरण , साफ सफाई समेत 19 बिन्दु तय किये थे । सम्मान पाने वालों में शहर के 47 स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक और प्रधान शामिल हैं ।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत लखनऊ के पांच प्राथमिक स्कूलों प्रधानाध्यापकों ने ग्राम प्रधान की मदद से स्कूलों को कॉनवेंट स्कूल की तर्ज स्टार रैंकिंग पाने वाले 39 स्कूलों को पर संवारा है । इसके लिए प्राथमिक स्कूल अनौरा , कबीरपुर , मल्हीपुर मटेरा व पतौंजा के प्रधानाध्यापक और प्रधान को सम्मानित किया गया । चार करने के लिए पुरस्कृत किया गया । सब कैटेगरी और आठ स्कूलों को ओवरऑल कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया । बीईओ गोसाईंगंज राम राज को ब्लॉक में कायाकल्प पर अच्छा कार्य करने के लिए पुरुस्कृत किया गया

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे “निपुण भारत-2022” Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB   

टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply