ओएमआर शीट से पहली बार परीक्षाएं आज, 3.80 लाख बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल

एक से आठ तक विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

बदायूं:-ओएमआर शीट के जरिये बेसिक स्कूलों में 25 नवंबर को पहली बार करायी जाने वाली परीक्षा की तैयारियां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक दिन पहले ही पूरी कर लीं। बेसिक स्कूलों में ओएमआर शीट के जरिये पहली बार परीक्षा करायी जा रही है।

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से लेकर आठ तक बच्चों के लिये अलग-अलग दिवस में अर्धवार्षिक परीक्षा न कराकर एक ही दिन में ओएमआर शीट के जरिये परीक्षा करायी जा रही है।

यह परीक्षा जिले के 2155 विद्यालयों में आज दो पालियों में होगी । परीक्षा में कुल 3.80 लाख छात्र-छात्रायें कक्षा एक से लेकर आठ तक बैठेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा में प्राथमिक स्तर के परीक्षा देंगे। कक्षा एक से लेकर तीन तक छात्र- छात्रायें साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक परीक्षा देंगे । इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा में क्षा चार से आठ तक के छात्र- छात्रायें 12:30 बजे से दो बजे तक परीक्षा में छात्र-छात्राओं के लिये काले पेन से सिर्फ सही विकल्प चुनकर गोले को काला करना है।

“एनएटी परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा 2155 विद्यालयों में होगी। इस परीक्षा में कक्षा एक से लेकर आठ तक के 3.80 लाख छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पूर्ण तरीके से कराने के लिये प्रत्येक स्कूल में पर्यवेक्षक लगाये हैं।”- आनंद प्रकाश शर्मा, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply