इस साल परिषदीय विद्यालयों में होंगी चार परीक्षाएं, किताबों के बिना आधी अधूरी रहेगी छात्रों की तैयारी

शामली:- बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस बार चार परीक्षाएं देनी होंगी । पहली तिमाही परीक्षा जुलाई के अंत में होगी , लेकिन समस्या ये है कि इस शैक्षिक सत्र में अभी तक शासन की तरफ से पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं । ऐसे में विद्यार्थियों को आधी – अधूरी तैयारियों के बीच परीक्षा देनी पड़ेगी ।

परिषदीय विद्यालयों में पिछले सालों में सिर्फ अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं होती थीं । इस बार शासन ने विद्यालयों में हर तीसरे माह परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय किया है । विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए हर तीसरे माह परीक्षाएं कराई जाएंगी । पहले तीन माह की परीक्षा जुलाई के अंत तक कराने की तैयारी चल रही है । इसके बाद छमाही परीक्षा अक्तूबर में और तीसरी परीक्षा जनवरी में और चौथी अर्थात वार्षिक परीक्षा मार्च में कराई जाएगी ।

इस माह के अंत में होने वाली पहली तिमाही के लिए कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है , लेकिन विद्यालयों में तैयारी चल रही है । परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या पाठ्य पुस्तकों की आ रही है । शासन स्तर से अभी तक नई पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं । पिछले साल की पुरानी पुस्तकें सभी विद्यार्थियों को नहीं मिली हैं । जिन्हें मिली हैं उनके पास भी सभी पाठ्य पुस्तकें नहीं हैं । ऐसे में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें न होने के कारण बिना तैयारी किए परीक्षा देनी पड़ेगी ।

“इस साल शासन के निर्देश पर सभी परिषदीय विद्यालयों में हर तीन माह बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी । पहले तीन माह की परीक्षा जुलाई के अंत में प्रस्तावित है , लेकिन अभी परीक्षा कार्यक्रम नहीं मिला है । विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं । इस माह के अंत तक विद्यार्थियों के लिए नई पाठ्य पुस्तकें भी मिलने की उम्मीद है।”- राहुल मिश्रा, बीएसए


Leave a Reply