Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन न करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर


बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन न करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में हुई बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

लखनऊ:- जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को अगामी नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम को पता चला कि अभी भी कुछ मतदेय स्थलों पर बीएलओ नहीं आ रहे हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने विभागवार लगाए गए बीएलओ की सूची को जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। जिन बीएलओ ने अभी तक अपने मतदेय स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है उनके खिलाफ डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि जितने भी ड्यूटी आदेश जारी हुए है उनको तत्काल तामील कराते हुए बीएलओ को अपने मतदेय स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version