Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर आठ शिक्षकों पर एफआईआर


निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर आठ शिक्षकों पर एफआईआर

ज्ञानपुर। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना आठ शिक्षकों को भारी पड़ गया। आदेश के बावजूद निर्वाचन सामग्री न लेने पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है

बीएसए ने बीते 11 अक्तूबर को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ज्ञानपुर को निर्वाचन कार्य में लगाए गए अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को तहसील कार्यालय से निर्वाचन संबंधी सामग्री (किट) लेने का निर्देश दिया था। बीएसए के आदेश के बावजूद आठ शिक्षकों ने किट नहीं लिया। इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए बीएसए ने इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी शिक्षक इसमें लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version