Uncategorized

खुशखबरी: वित्त विभाग ने बोनस व DA का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री योगी की सहमति के लिए भेजा, इस बार 6908 रुपए मिलेगा बोनस


खुशखबरी वित्त विभाग ने बोनस व DA का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री योगी की सहमति के लिए भेजा इस बार 6908 रुपए मिलेगा बोनस

अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में नगद DA देने का भी प्रस्ताव

28 लाख कर्मियों व पेंशनर्स को होगा फायदा

लखनऊ: प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली के पहले बोनस और महंगाई भत्ते की सौगात एक साथ देने की तैयारी है शासन की वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्त मंत्री के माध्यम से मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में दिया जाएगा सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग में अराजपत्रित कर्मचारियों को 1 महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव तैयार किया है पूर्व की तरह बोनस का 25% हिस्सा नगद और 75% जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव है तदर्थ बोनस की अधिकतम सीमा 7000 प्रस्तावित है 30 दिनों का बोनस 6908 रुपए मिल सकता है यदि कर्मचारी को 25% की नगद भुगतान किया गया तो बोनस की 6908 रुपए में से 1727 ही हाथ में आएंगे । ग्रेड 4800 रुपए के 12 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा इसी तरह केंद्र की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को 1 जुलाई से 3 फीसद बढ़ा DA व पेंशनर्स को DR की तैयारी है। वृद्धि के बाद DA व डीआर बढ़कर 31 परसेंट हो जाएगा सूत्रों ने बताया कि जुलाई से सितंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में भेजा जा सकता है इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button