निलंबित प्रधानाध्यापक के खौफ से बीईओ ने मांगा तबादला
- प्राथमिक विद्यालय करसुआ ग्रंट में प्रधानाध्यापक के बवाल का मामला
- अवकाश पर गए अध्यापक नहीं लौटे बीईओ ने भी दिया आवेदन
हरदोई : टोडरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करसुआ ग्रंट में तमंचा के बल पर सहायक अध्यापकों को गाली गलौज कर उन्हें मुर्गा बनाने के आरोप में गया है, लेकिन सहायक अध्यापकों में तो खौफ अब भी तारी है। उन्होंने लंबी छुट्टी ले ली है। खंड शिक्षा अधिकारी इतनी भयभीत हो गईं हैं कि उन्होंने अपने तबादले के लिए आवेदन किया है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक नितिन कुमार व विष्णु प्रताप ने 22 जनवरी को प्रधानाध्यापक विनीत पाठक पर तमंचा के बल पर उन्हें (सहायक अध्यापकों) मुर्गा बनाने का आरोप लगाया था। पुलिस से भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था। मामला तूल पकड़ने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। हालांकि सोचा गया था कि विद्यालय का माहौल सुधर जाएगा पर ऐसा नहीं हो सका। सहायक अध्यापक नितिन कुमार और विष्णु प्रताप ने लंबा अवकाश ले लिया है। वे विद्यालय नहीं आए।
दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता भी निलंबित प्रधानाध्यापक विनीत पाठक से भयभीत हैं। उन्होंने शासन स्तर पर पत्र भेजकर अपने स्थानांतरण की मांग रखी है। बाल्य देखभाल अवकाश पर चल रहीं बीईओ प्रधानाध्यापक निलंबित तो कर दिया।
बीएसए बोले, जांच के बाद बर्खास्तगी तक होगी
हरदोई : निलंबित प्रधानाध्यापक विनीत पाठक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। बीएसए डा. विनीता ने बताया कि बीईओ की तीन सदस्यीय टीम बीईओ टड़ियावां, मल्लावां और नगर शिक्षा अधिकारी से पूरी जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में अभी निलंबन ही हुआ है, लेकिन जो आरोप लगे हैं उनकी पूरी पुष्टि होने पर आरोपित की बर्खास्तगी तक के लिए भी कदम उठाया जाएगा। ताकि भविष्य में ऐसा करने की किसी की हिम्मत न हो।
का कहना है कि विनीत पाठक उन्हें बीआरसी पर आकर कई बार धमकी दे चुका था, साथ ही लगातार धमकी देता रहा। उनका कहना है कि आरोपित ने अध्यापकों को जातिसूचक गालियां दीं। उन्हें भी धमकी दी। बावजूद इसके एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी। उन्हें उससे खतरा है, इसके डर से उन्होंने अपने स्थानांतरण की मांग करते हुए आवेदन किया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat