बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े फर्जीवाड़ा की आशंका: पांच हजार रुपये में प्रधानाध्यापक की जगह में पढ़ाती मिली लड़की

आगरा:- जनपद में प्राथमिक विद्यालय में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय प्रधानाध्यापक की जगह एक लड़की पढ़ाती मिली, जो उनकी जगह अक्टूबर 2021 से पांच हजार रुपये प्रतिमाह में पढ़ा रही थी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी) बेसिक ने शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण किया, तो हकीकत सामने आ गई।

प्रधानाध्यपिका मिली अनुपस्थित

एडी बेसिक महेश चन्द्र ने बताया कि वह शनिवार को मंडलीय उप निरीक्षक उर्दू राकेश कुमार और मंडलीय समन्वयक एमडीएम रमेश कुमार पाराशर के साथ प्राथमिक विद्यालय नगला सुरई पहुंचें, तो प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका में वह 29 अप्रैल 2022 से लगातार बिना सूचना अनुपस्थित मिली, अध्यापक उपस्थिति पंजिका में उनका 28 अप्रैल 2022 को आकस्मिक अवकाश अंकित मिला लेकिन विद्यालय के पत्र व्यवहार पंजिका में उनका उक्त तिथि का अवकाश अंकित नहीं था।

पांच हजार रुपये में पढ़ाती थी

वहां एक लड़की पढ़ाती हुई मिली, पूछने पर बताया कि वह अक्टूबर 2021 से पांच हजार रुपये प्रतिमाह में विद्यालय में पढ़ा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी बताया कि विद्यालय में सहायक अध्यापक मनीष कुमार, शिक्षा मित्र अंजू, ऊषा रोजाना आते हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक पूनम सिंह को उन्हें कभी भी विद्यालय आते नहीं देखा।

कमेटी करेगी सघन जांच

एडी बेसिक को विद्यालय में मिड-डे-मील (एमडीएम) पंजिका और छात्र उपस्थिति पंजिका भी नहीं मिली। शिक्षकों ने बताया कि वह प्रधानाध्यापक के पास है। विद्यालय में सफाई, रंगाई-पुताई की कमी थी, एमडीएम सैंपल भी नहीं मिला। इससे नाराज एडी बेसिक ने प्रधानाध्यापक और अन्य संबंधित दोषियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक व सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई करने और एक समिति गठित कर मामले की सघन जांच कराकर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए।

अन्य विद्यालय की भी हो जांच

एडी बेसिक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह डीएम व सीडीओ से समन्वय बनाकर विभागीय व अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर ब्लाक के अन्य विद्यालयों में भी सघन गोपनीय औचक निरीक्षक कराएं क्योंकि ब्लाक के अन्य विद्यालयों में ऐसी ही स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता।

अन्य विद्यालयों का भी किया निरीक्षण

उन्हें ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पंजीकृत 45 में से सिर्फ 22 विद्यार्थी उपस्थित मिले, लेकिन एमडीएम पंजिका में सभी 45 को उपस्थित दिखाया गया था, इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।वहीं प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा चौधरी एकल है, यहां रंगाई-पुताई नहीं मिली, फर्नीचर भी नहीं था। इसलिए उन्होंने कम से कम एक और शिक्षक पद स्थापित कराकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।


Leave a Reply