UP Board & CBSE Board News

फतेहपुर के प्रिंसिपल की प्रयागराज में लगा दी ड्यूटी


फतेहपुर के प्रिंसिपल की प्रयागराज में लगा दी ड्यूटी

प्रयागराज:- 10वीं-12वीं की नकलविहीन परीक्षा और समुचित पर्यवेक्षण के लिए एक तरफ यूपी बोर्ड अपने स्तर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रहा है तो वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्तर से मनमानी भी हो रही है। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा की ओर से 15 मार्च को जिले के 321 परीक्षा केंद्रों पर बाह्य/अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है।

13वें नंबर पर सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाग के प्रवक्ता डॉ. निरंजन सिंह का नाम है जिनकी ड्यूटी केपी इंटर कॉलेज में लगाई गई है। जबकि डॉ. निरंजन का चयन दो साल पहले ही फतेहपुर के विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर हो चुका है और वे वहां जा चुके हैं। इसी प्रकार 23 नंबर पर गुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला उद्योग मंदिर इंटर कॉलेज दरियाबाद की सहायक अध्यापिका कविता श्रीवास्तव को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बना दिया गया। जबकि कविता से वरिष्ठ और अनुभवी दर्जनों शिक्षिकाएं अन्य स्कूलों में कार्यरत हैं। सवाल है कि ऐसी क्या विवशता है कि एक जूनियर शिक्षिका को बोर्ड परीक्षा का अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बना दिया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button