यूपी बोर्ड: दसवीं की परीक्षा में पकड़े गए नौ फर्जी कक्ष निरीक्षक, गिरफ्तार
यूपी बोर्ड: दसवीं की परीक्षा में पकड़े गए नौ फर्जी कक्ष निरीक्षक, गिरफ्तार
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।
मऊआइमा। हाईस्कूल की प्रथम पाली विज्ञान की परीक्षा में नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, जो शिक्षक बनकर परीक्षा करा रहे थे। मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के गांव चकश्याम पूरे हिंचा स्थित भोलानाथ रामसुख इंटरमीडिएट कॉलेज का है। मामले में केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। आरोप है कि इनकी मिलीभगत से ही कक्ष निरीक्षकों को हायर किया गया था।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:45 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल प्रथम पाली विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान अन्य विद्यालयों में ड्यूटी कर रहे सहायक कक्ष निरीक्षक सलाहउद्दीन और संजय सिंह को भनक लगी कि भोलानाथ रामसुख इंटरमीडिएट कॉलेज में फर्जी शिक्षक तैनात किए गए हैं, जो कक्ष निरीक्षक बन परीक्षा दिलवा रहे हैं। सूचना पर विभाग की ओर से कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद मामले की सूचना पर एसीपी फूलपुर पंकज लवनियां, मऊआइमा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा की टीम मौके पर पहुंची और सभी फर्जी कक्ष निरीक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अरविंद कुमार, अमित कुमार, सुप्रीम सिंह, संजीत सिंह, विवेक कुमार, पवन कुमार, शशिकांत, चंद्र शेखर शामिल हैं, जबकि नवें कक्ष निरीक्षक का नाम पुलिस नहीं बता सकी। दूसरी ओर फर्जी कक्ष निरीक्षकों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह का मोबाइल फोन बंद हो गया। आरोप है कि उन्हीं के कहने पर फर्जी कक्ष निरीक्षकों को रखा गया था।
300-300 रुपये में आए थे कक्ष निरीक्षक
धरे गए फर्जी कक्ष निरीक्षकों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें हर एक पाली की परीक्षा दिलाने के लिए 300 रुपये मिलते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने देर रात तक थाने में बिठाकर रखा। ये सभी प्रयागराज के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें अधिकतर छात्र हैं। मऊआइमा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।