आए दिन फर्जी पत्रकार,परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को धमकाते व शिक्षण कार्य में डालते हैं बाधा, कार्यवाही की मांग।

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

इटावा:-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इटावा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी को संबोधित संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद द्वितीय को सौंपा बताया कि परिषदीय विद्यालयों में फर्जी पत्रकार शिक्षकों को धमकाते हैं। वह शिक्षण कार्य में बाधा डालते हैं जिन पर कार्रवाई की मांग की गई।


शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि फर्जी पत्रकार विद्यालयों में पहुंचकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। परिचय पूछने पर धमकाते हैं, बिना बताए कक्षा में घुसकर वीडियो बनाना, शिक्षक-शिक्षिकाओं को धमकाना, मिड-डे-मील रसोई कक्ष में घुसकर भोजन के बर्तनों को खोलकर देखना, भय दिखाकर शिकायत करने की धमकी देना व शिक्षण कार्य में बाधा डालते हैं। ज्ञापन देते देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, ताखा से हरेंद्र सिंह प्रभाकर सिंह,विपिन चौहान आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply