UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड का फैसला: 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, जानें कब तक करा सकते हैं रजिट्रेशन


यूपी बोर्ड का फैसला: 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, जानें कब तक करा सकते हैं रजिट्रेशन

प्रयागराज:-स्कूलों के प्रधानाचार्यों के अनुरोध पर यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। पहले दस अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है। इसी के साथ विलम्ब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर अब 30 अगस्त तक अपलोड होंगी।

पहले 20 अगस्त तक का समय दिया गया था। वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 31 अगस्त से सात सितंबर तक उसके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि) को चेक करेंगे। आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य आठ से 18 सितंबर तक कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button