UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड: 9वीं व 11वीं के पंजीकरण आवेदन पत्रों की बढ़ी तिथि


यूपी बोर्ड: 9वीं व 11वीं के पंजीकरण आवेदन पत्रों की बढ़ी तिथि

आजमगढ़:- डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा नौ एवं 11 वीं के छात्र छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण आवेदन पत्रों को परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की पूर्व निर्धारित तिथियां बढ़ा कर अब 16 से 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है । उन्होने कहा कि इसके संस्था के द्वारा कक्षा नौ व नौवीं में अध्यनरत छात्र / छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क पचास रूपये प्रति छात्र की दर चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र / छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर तक , वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किये गये छात्र / छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था प्रधान द्वारा उनके विवरणों को जाँच करने की तिथि 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है ।

उन्होने कहा कि आनलाइन अपलोड किये गये छात्रों के विवरणों में जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुन : वेबसाइट पर संशोधित / अपडेट करने की तिथि 16 सितम्बर से 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है । इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड / स्वीकार नहीं किया जायेगा । केवल संशोधन ही स्वीकार किये जायेगें । संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु डीआईओएस कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि दस अक्टूबर निर्धारित की गयी है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button