Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल बस


24 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को केंद्र तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के लिए परीक्षा के पूर्व और समाप्ति के बाद दोनों पालियों में परिवहन निगम की ओर से परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। 15 मार्च को बोर्ड परीक्षा की वीडियो कान्फ्रेसिंग से समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छात्रों के प्रति उचित सहयोग के लिए परिवहन निगम कर्मियों तथा सार्वजनिक परिवहन कर्मियों को सेन्सेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त जारी किया गया है।प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए गठित हेल्पलाइन नंबर, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज एवं डेडीकेटेड ई-मेल आईडी प्रदर्शित करने को कहा गया है।


Exit mobile version