स्कूलों के संविलियन के बाद भी दो प्रधानाध्यापक कर रहे हैं काम

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद में स्कूलों के संविलियन के बाद भी कई स्कूलों में दो-दो प्रधानाध्यापक काम कर रहे हैं। जबकि आदेश के मुताबिक केवल वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को ही जिम्मेदारी संभालनी थी। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर इस पर ऐतराज जताया है।उन्होंने कहा है कि इसे तत्काल ठीक किया जाए। यदि इस तरह की शिकायत मुख्यालय को मिली तो खण्ड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में लगभग 24 हजार स्कूलों का मर्जर किया गया था लेकिन इसका फायदा विभाग को नहीं मिल रहा है। इसके पीछे मंशा थी कि कम मानव संसाधन में स्कूलों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा लेकिन दो-दो प्रधानाध्यापकों के काम करने से स्कूलों के संचालन में दिक्क्त हो रही है।राज्य सरकार ने एक ही परिसर में स्थित प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के संविलियन यानी मर्जर का आदेश दिया था।

आदेश के मुताबिक मर्जर के बाद वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को ही दायित्व देने का नियम बनाया था लेकिन कई जगह दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक काम कर रहे हैं। मर्जर के बाद प्रधानाध्यापक के साथ ही एक ही प्रबंध समिति बनाने का निर्देश था। वहीं शिक्षकों का समायोजन भी मर्जर के बाद की छात्र संख्या के आधार पर होता है।


Leave a Reply