हाईस्कूल की 27 और इंटर की 25 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन


हाईस्कूल की 27 और इंटर की 25 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की 27.17 और इंटर की 25.36 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। शुक्रवार को हाईस्कूल की 19,93,155 और इंटर की 13,89,597 कॉपियां जांची गईं।

Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

हाईस्कूल की 1,74,68,241 और इंटरमीडिएट की 1,26,79,995 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रदेश के 261 केंद्रों पर बुधवार को शुरू हुई। मूल्यांकन में 1,41,510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 83,271 ने शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य में हिस्सा लिया। तीन दिनों बाद हाईस्कूल की 1,27,22,942 और इंटर की 94,64,140 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष रह गया है।

बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्र प्रभारियों को निर्देश भी जारी किया। इसमें कहा गया है कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी की जाए। मूल्यांकन केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति न हो।


Exit mobile version