Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Evaluation of students through mobile app || इस मोबाइल ऐप के जरिए होगा, परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का मूल्यांकन


रामपुर:-परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की योग्यता के आकलन के लिए जिस दिन परीक्षा होगी उसी दिन शाम तक परिणाम भी आ जाएगा। इसके लिए सरल ऐप लांच किया गया है यह संभव होगा सरल ऐप के जरिए ऐप का इस्तेमाल शैक्षिक मूल्यांकन परीक्षा जाने सेट स्टूडेंट एसेसमेंट टेस्ट में किया जाएगा शिफ्ट में लर्निंग आउटकम के लिए विद्यार्थियों से निर्धारित प्रेरणा सूची पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं मूल्यांकन के जरिए यह जानकारी हो सकेगी कि किस कक्षा के किस विषय में बच्चे का कौन सा पक्ष बोलने लिखने या समझने कमजोर है और उसे दूर करने के लिए अतिरिक्त शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था की जाएगी

सरल एंड्राइड आधारित ऐप है। इसके माध्यम से शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर पाएंगे विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को जानने के लिए कक्षा 1 से 3 के बच्चों का आकलन किया जाएगा जिसका परिणाम ओएमआर शीट में शिक्षक भरेंगे स्कैनिंग के बाद जिला मुख्यालय तक जानकारी पहुंच जाएगी और वह परिणाम घोषित कर देगा बच्चों की योग्यता के आकलन के लिए प्रत्येक बच्चे के हिसाब से स्कूलों को ओएमआर सीट उपलब्ध कराई जाएगी आकलन के दौरान शिक्षक बच्चों से प्रश्न पूछेंगे और मिला उत्तर सीट भी भरेंगे इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।


Exit mobile version