UP Board & CBSE Board News

19 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन


19 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बने 261 केंद्र

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कराने की तैयारी तेज कर दी है। मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश के बाद 19 मार्च से आरंभ होगा। इसके लिए परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जल्द ही परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। मूल्यांकन कार्य 15 दिन में पूर्ण कराया जाएगा।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से संचालित हैं। 12 मार्च को परीक्षा संपन्न हो जाएंगी। परीक्षा के बाद होली का अवकाश रहेगा। ऐसे में बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने होली बाद उत्तपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की योजना तैयार की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दो मूल्यांकन केंद्र अधिक बनाए गए हैं। वर्ष 2024 की परीक्षा की उत्तपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 259 केंद्रों पर 16 मार्च से 31 मार्च के बीच संपन्न कराया गया था। मूल्यांकन एक दिन पहले ही 30 मार्च को पूर्ण कर लिया गया था। पिछले वर्ष 1.47 लाख परीक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया था। इस वर्ष की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विषय वार परीक्षकों का विवरण बोर्ड ने तैयार कर लिया है। परीक्षा के बाद संकलन केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी जाएंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button