Uncategorized

यूपीटीईटी की तर्ज पर PNP ने बदली व्यवस्था, डीएलएड की परीक्षा में 20 मिनट पहले होगा प्रवेश


टीईटी की तर्ज पर परीक्षा नियामक ने बदली व्यवस्था। पेपर लीक की घटनाओं से सबक लेकर किया बदलाव

प्रयागराज:-  पेपर लीक की घटनाओं से सबक लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया है । अब प्रशिक्षुओं को परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे बजे तक ) प्रवेश करना होगा । इसके शुरू होने के 20 मिन 9 : 40 बाद किसी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा । इसके अलावा तीसरा , चौथा , सातवां और आठवां प्रश्नपत्र सिर्फ एक घंटे का होता है । पहले तीसरे – चौथे और सातवें आठवें प्रश्नपत्र के बींच में एक घंटे का अंतराल मिलता था जिसमें परीक्षार्थी केंद्र के बाहर जा सकते थे । इस बार से इन प्रश्नपत्रों के बीच अंतराल आधे घंटे कर दिया गया है।

पहले 10 से 11 और 12 से एक बजे के बीच परीक्षा कराई जाती थी । इस बार 25 अप्रैल से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा में ये पेपर 10 से 11 और 11.30 से 12.30 बजे तक कराए जाएंगे । खास बात यह कि इस दौरान प्रशिक्षुओं को कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button