टीईटी की तर्ज पर परीक्षा नियामक ने बदली व्यवस्था। पेपर लीक की घटनाओं से सबक लेकर किया बदलाव

प्रयागराज:-  पेपर लीक की घटनाओं से सबक लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया है । अब प्रशिक्षुओं को परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे बजे तक ) प्रवेश करना होगा । इसके शुरू होने के 20 मिन 9 : 40 बाद किसी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा । इसके अलावा तीसरा , चौथा , सातवां और आठवां प्रश्नपत्र सिर्फ एक घंटे का होता है । पहले तीसरे – चौथे और सातवें आठवें प्रश्नपत्र के बींच में एक घंटे का अंतराल मिलता था जिसमें परीक्षार्थी केंद्र के बाहर जा सकते थे । इस बार से इन प्रश्नपत्रों के बीच अंतराल आधे घंटे कर दिया गया है।

पहले 10 से 11 और 12 से एक बजे के बीच परीक्षा कराई जाती थी । इस बार 25 अप्रैल से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा में ये पेपर 10 से 11 और 11.30 से 12.30 बजे तक कराए जाएंगे । खास बात यह कि इस दौरान प्रशिक्षुओं को कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी ।


Leave a Reply