परिषदीय स्कूलों की तरह अब इंटर कॉलेजों में मनेगा प्रवेश उत्सव

एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शिक्षा सत्र के लिए विभाग तैयार कर रहा है कार्ययोजना

प्रतापगढ़। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की तरह ही इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की सफलता को देखते हुए माध्यमिक स्कूलों में अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।

एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नए शिक्षासत्र में हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षक गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराएंगे।

स्कूलों के संचालक अभिभावकों को गुमराह करके स्कूलों में नाम लिख लेते हैं। जबकि सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में बच्चों का विभाग का मानना है कि निजी टोटा बना रहता है।

“हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में दाखिला कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नए शिक्षा सत्र में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराया जाएगा।”- डॉ. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply