Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कार्रवाई: स्कूल में छात्रा को बंद करने के मामले में विद्यालय का पूरा स्टॉफ निलंबित


स्कूल में छात्रा को बंद करने के मामले में विद्यालय का पूरा स्टॉफ निलंबित

◆ बीएसए ने स्कूल के स्टॉफ पर की कार्रवाई

गुलावठी में दो घंटे तक कक्षा में बंद रही थी बच्ची

बुलंदशहर:-गुलावठी ब्लॉक के गांव सैगड़ापीर के परिषदीय संविलियन विद्यालय में गुरुवार को कक्षा एक की छात्रा को कमरे में बंद कर शिक्षक घर चले गए थे । वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने बीईओ को सौंपी जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रधानाध्यापक , तीन सहायक शिक्षिकाओं व एक अनुचर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेशमपाल सिंह को कार्यवाहक निलंबित करने के बाद डिबाई ब्लॉक उच्च प्रावि चिरौरी व सहायक अध्यापिका मंजूलता , रेखा रानी व सरित को भी सस्पेंड के बाद ऊंचागांव बांगर उच्च प्रावि . में संबद्ध किया गया है अनुचर हेमलता को डिबाई बीआरसी सम्बद्ध किया गया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version