बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, छात्रसंख्या एवं स्कूल के प्रकार का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर यह सभी सूचनाएं 25 अप्रैल तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों की सेवापुस्तिका व नवनियुक्त शिक्षकों का विवरण स्कूल का यूडाइस कोड भी अपलोड करना है।

संविलित विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक स्कूल अंकित किया जाएगा। अपडेशन के लिए जिले स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनका नाम, मोबाइल नंबर तथा एमआईएस इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर भी देने को कहा गया है। सचिव ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर विवरण अपडेट नहीं होने से कठिनाई होती है। इसलिए समय से सूचनाएं अपडेट कर दी जाएं।


Leave a Reply