Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बच्चों का स्कूलों में कराएं दाखिला: मुख्य सचिव


स्कूल चलो अभियान में अब तक 1.75 करोड़ से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन

16 जून को सत्र शुरू होने के बाद फिर दी जाएगी अभियान को रफ्तार, अब दो करोड़ नामांकन का लक्ष्य पाने की तैयारी

लखनऊ । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलों के अभिभावकों से अपील की है कि वे स्कूल चलो अभियान से जुड़ें और बच्चों का दाखिला कराएं । इस बार अभियान के तहत ईंट – भट्ठों व अन्य कामों में लगे बाल मजदूरों का नामांकन भी कराया गया है । नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को घरेलू सर्वेक्षण में लगाया गया है । बेसिक शिक्षा विभाग ने भी 16 जून को शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही अभियान को गति देने और तय लक्ष्य हासिल करने की तैयारी की है । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस बार सरकार ने सत्र 2022-23 में 6 से 14 वर्ष की आयु के 2 करोड़ बच्चों को अभियान से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है । वर्तमान में प्रदेश के 75 जिलों के 1.3 लाख स्कूलों में 1.75 करोड़ से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है इसी क्रम में अब विद्यालयों में दो करोड़ नामांकन का लक्ष्य पाने की तैयारी है ।

प्रत्येक विद्यालय में बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश:

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन जरूर कराया जाए । जहां कनेक्शन नहीं है , वहां के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाए 16 जून से सभी विद्यालयों में शिक्षकों की सौ फीसदी उपस्थिति हो व सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए । ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को संवारने के लिए अगले तीन महीने में मिशन मोड में काम कराए जाएं । कोई भी बच्चा दो विद्यालयों में नामांकित न हो । मिड डे मील मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण वितरित कराया जाए ।


Exit mobile version