पुरानी पेंशन के लिए 14 को पतंग उड़ाएंगे कर्मचारी

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी अपने ही ढंग से विरोध प्रदर्शन दर्ज कर रहे हैं। अब इसके लिए पतंग उड़ाई जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक जेपी पांडेय ने बताया कि इस मांग को लेकर मोर्चा लगातार विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहा है। मकर संक्राति के अवसर पर 14 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शिक्षक-कर्मचारी पतंग उड़ाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली का अनुरोध करेंगे। उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन भी इस कार्यक्रम में साथ रहेगा।

कर्मचारी परिषद की समीक्षा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बुधवार को पूर्वी मंडलों की बैठकों की समीक्षा की। इसमें कई मुद्दों पर मंथन हुआ। बैठक में कहा गया कि कई मुद्दों को लेकर कर्मचारी पूरी तैयारी कर रहे हैं। 29 जनवरी को प्रस्तावित केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन्हें जोरशोर से रखा जाएगा। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन हुई इस बैठक में विंध्याचल, वाराणसी, फैजाबाद मंडल की बैठक में उठे बिंदुओं की गहनता से समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य सचिव समिति की रिपोर्ट में विलंब होने, आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किए जाने, समाज कल्याण आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने तथा पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे छाए रहे। बैठक में नारायण दुबे, आदित्य नारायण झा, टीएन चौरसिया, ओम प्रकाश पांडे, शेष नारायण मिश्रा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply