तबादले के विरोध में कर्मचारियों ने घेरा निदेशालय

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

तबादले के विरोध में कर्मचारियों ने घेरा निदेशालय

लखनऊ:- बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग लिपिक संवर्क के तबादले के विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कर्मियों ने नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का आरोप है कि उनके तबादले नियमों को दरकिनार कर किये गए। लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। तबादले निरस्त किये जाएं।

शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर तीन दिनों में समस्याओं को समाधान करने का आवश्वासन दिया है। वहीं एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धरने को 10 दिनों के लिए एक बार फिर स्थगित किया गया है। बातें नहीं मानी जाने पर वह निदेशालय का घेराव करेंगे।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version