पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली पर कर्मचारियों ने खुशी जताई

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता: पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली पर रविवार को लखनऊ में कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। पदाधिकारियों की ओर से आईआईएम रोड के प्रगति विहार कालोनी में बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होने पर खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम की मेहनत से देश के चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड व पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। पश्चिम बंगाल में पहले से ही पुरानी पेंशन लागू है। इन राज्यों में पेंशन बहाली स्व. डॉ. रामाशीष सिंह बलिदान व शिक्षक कर्मचारियों की एकता का परिणाम है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply