Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Electoral training to polling parties || 98 मास्टर ट्रेनर देंगे पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रशिक्षण


Electoral training to polling parties || 98 मास्टर ट्रेनर देंगे पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी:- पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग दो बार में होनी है। पहली ट्रेनिंग 27 जनवरी से प्रस्तावित है। ट्रेनिंग के लिए 98 मास्टर ट्रेनरों को तैनात किया गया है। इसमें से करीब 35 मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर लगा दी गई है। अब इनकी जगह पर शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के तौर पर चुना गया है। इसके पहले इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा बाद में यह ट्रेनर, कर्मचारियों को ट्रेनिंग देंगे।

चुनाव में लगे पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग धर्म सभा इंटर कॉलेज में दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए यहां के 23 कमरों और एक हाल को लिया गया है। ट्रेनिंग दो पारियों में कराई जाएगी। कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए 98 मास्टर ट्रेनर्स को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस बीच इस में 35 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर लगा दी गई है। इससे मास्टर ट्रेनर कम पड़ गए हैं। ऐसे में अब इनकी जगह पर मास्टर ट्रेनर के तौर पर शिक्षकों की फिर से तैनाती की गई है।

प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण परियोजना निदेशक केके पांडेय ने बताया कि जो मास्टर ट्रेनर में तैनात किए गए हैं। वह जल्द ही उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद मास्टर ट्रेनर कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव के बारे में बताया जाएगा साथ ही यह भी बताया जाएगा कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के क्या दायित्व रहेंगे? ट्रेनिंग को आरक्षित की गई 100 ईवीएम को 27 जनवरी से पोलिंग पार्टियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में जहां शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। वही आदर्श आचार संहिता के पालन के बारे में भी बताया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को मतदान बूथ पर कैसे जोड़ना है, ईवीएम को कैसे ऑन करना है चुनाव शुरू होने से पहले एजेंटों के सामने पहले कैसे मॉक पोल कराना है इसकी जानकारी ईवीएम से दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए स्ट्रांग रूम से निकालकर करीब 100 ईवीएम प्रशिक्षण के लिए आरक्षित की गई है। यह ईवीएम आईटीआई में सुरक्षा के बीच रखी गई है ट्रेनिंग के समय वहीं से इनको प्रशिक्षण स्थल पर ले जाया जाएगा।


Exit mobile version