विधानसभा चुनाव-2022

Election Duty Training || चेतावनी के बावजूद अंतिम प्रशिक्षण में नदारद रहे 595 मतदान कर्मचारियों पर दर्ज होगा मुकदमा


लखनऊ:- केकेसी में प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर रहे 1380 मतदान कर्मियों में 595 कर्मचारी सोमवार भी कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बावजूद भी कर्मचारी प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे अब यह कर्मचारी मंगलवार सुबह 7:00 बजे स्मृति उपवन पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर रिजर्व कर्मचारियों के पंडाल में हाजिरी नहीं लगाते हैं तो FIR दर्ज कराई जाएगी।

केकेसी कॉलेज में 12 से 18 फरवरी तक चले प्रशिक्षण के दौरान 311 पीठासीन, 239 मतदान अधिकारी प्रथम, 258 मतदान अधिकारी द्वितीय, 572 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 1380 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। इन्हें सोमवार सुबह 8:00 से 1:00 के बीच प्रशिक्षण हाजिरी के लिए कलेक्ट्रेट बुलाया गया था। मगर इनमें से 785 कर्मी ही प्रशिक्षण के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को अंतिम मौका देते हुए मंगलवार सुबह 7:00 बजे पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन में हाजिरी लगाने के लिए बुलाया है। इसके बावजूद 11:00 बजे तक यह कर्मचारी रिजर्व कर्मचारियों के पंडाल में उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो FIR दर्ज कराने के लिए साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button