विधानसभा चुनाव-2022

मिली आयोग से अनुमति ||  मतदान अधिकारी द्वितीय पर शिक्षामित्र एवं तृतीय पर लगेंगे अनुदेशक, पढ़ें विस्तृत जानकारी


मिली आयोग से अनुमति ||  मतदान अधिकारी द्वितीय पर शिक्षामित्र एवं तृतीय पर लगेंगे अनुदेशक, पढ़ें विस्तृत जानकारी

लखीमपुर खीरी:- आखिरकार विधानसभा चुनाव 2022 में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की ड्यूटी लगाने की अनुमतियाँ मिल गई है। शिक्षामित्र मतदान अधिकारी द्वितीय तथा अनुदेशक मतदान अधिकारी तृतीय के पद पर तैनात किए जाएंगे। कर्मचारियों की कमी के चलते अधिकारियों के सामने यह समस्या खड़ी हो गई थी कि आयोग के निर्देशानुसार नियमित कर्मचारी कहां से लाए जाएं। अब आयोग की अनुमति मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

टीम ने हाल में ही मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय पद के लिए कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया था। इसमें बताया गया कि पीठासीन अधिकारियों की संख्या पूरी है लेकिन मतदान अधिकारी द्वितीय के लिए 470 तथा तृतीय के लिए 332 कर्मियों की कमी है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव में नियमित कर्मचारी ही ड्यूटी में लगाए जाए। इसके लिए चाहे तो मंडल पूल के किसी जिले से कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा सकते हैं। इस निर्देश से अधिकारी परेशान थे और यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह समस्या का हल कैसे निकाला जाए। बाद में अधिकारियों ने अनुमति के लिए फाइल भेजा गया, इस पर कमिश्नर रंजन कुमार ने साफ किया कि मंडल पूल में चुनाव ड्यूटी के लिए मंडल के किसी जिले से कर्मचारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि चौथे चरण में मंडल के प्रत्येक जिले में उसी दिन मतदान होना है यह देखते हुए आयोग की तरफ से शिक्षामित्र अनुदेशकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ड्यूटी में लगाने की अनुमति मिल गई है। डीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र और अनुदेशक को रिजर्व में रखा जाएगा जहां से डिमांड आएगी उन्हें वही भेजा जाएगा।

Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button