उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों और कर्मचारियों को यात्रा भत्ता और नाश्ते के पैसे दिए जाएंगे। पीठासीन अधिकारी को 1550 रुपए मिलेंगे। मतदान अधिकारी प्रथम (P1) को 1150 रुपए, मतदान अधिकारी द्वितीय(P2) को ₹900 मतदान अधिकारी द्वितीय (P3) को ₹850 यानी प्रत्येक पोलिंग पार्टी को कुल ₹4450 मिलेंगे।
तथा रिजर्व पार्टियों में लगे पीठासीन अधिकारियों को ₹850 रिजर्व मतदान अधिकारी प्रथम (P1) और द्वितीय (P2) को ₹650-650 तथा मतदान अधिकारी तृतीय (P3) को ₹450 अर्थात प्रत्येक रिज़र्व पोलिंग पार्टी को कुल 2600 रुपये मिलेंगे।