Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

लापरवाही:- मातृत्व अवकाश पर रहने वाली शिक्षिकाओं की भी लगा दी चुनाव ड्यूटी


प्रतापगढ़:-जनपद में एनआईसी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मेडिकल और मातृत्व अवकाश पर रहने वाली शिक्षिकाओं की ड्यूटी भी चुनाव में लगा दी गई है। बृहस्पतिवार को ऐसी शिक्षिकाएं ड्यूटी कटवाने के लिए अफसरों की परिक्रमा करती रही। इधर जीआईसी के प्रधानाचार्यों ने पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाने से बेहद नाराजगी है। उनका कहना है कि उनके पद के अनुरूप उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

मतदान कर्मियों की ड्यूटी जारी करने में एनआईसी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कुछ कर्मचारियों की तो डबल ड्यूटी लगा दी गई है एक व्यक्ति को दो ड्यूटी मिलने की जानकारी विभागीय अधिकारियों के देने के बाद भी सुधार नहीं किया गया है। बीमार और दुर्घटना में घायल होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इधर बेसिक शिक्षा विभाग में मातृत्व अवकाश लेने वाली शिक्षिकाओं की विधि ड्यूटी लगा दी गई है। दरअसल डीएम के निर्देश दे रखा है कि जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ हैं उन्हें अपने विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देंगे।


Exit mobile version