विधानसभा चुनाव-2022

Election Duty || चुनाव ड्यूटी से हटाने के लिए आने लगे आवेदन


Electiom Duty || चुनाव ड्यूटी से हटाने के लिए आने लगे आवेदन

प्रयागराज:- अब तक कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाने का काम चल रहा था। निर्वाचन कार्यालय में अब चुनाव की ड्यूटी से नाम हटाने के लिए आवेदन पहुंचने लगे हैं। निर्वाचन कार्यालय में कल शुक्रवार को अलग-अलग तरह के आवेदन आए। कुछ आवेदन निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के आधार पर आए तो एक संघ ने काम का हवाला देकर निर्वाचन कार्य उसे अलग रखने की गुहार लगाई है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार यदि पति पत्नी दोनों नौकरी में है तो किसी एक को निर्वाचन प्रक्रिया से अलग रखने में छूट मिलेगी इसके आधार पर तीन आवेदन पहुंचे। इंजीनियरों के एक संगठन ने निर्वाचन प्रक्रिया से उन्हें अलग रखने का एक पत्र भेजा। पत्र में संगठन की ओर से कहा गया कि इंजीनियरों को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने पर विकास कार्य प्रभावित होगा।

इलेक्शन कंट्रोल रूम का नियंत्रण अब रूम से नहीं बालकनी से

जिले का चुनाव कंट्रोल रूम संगम सभागार के ऊपर प्रथम तल पर बालकनी में शिफ्ट कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के कर्मचारी शुक्रवार को पूरे दिन यहां काम करते रहे। सभागार के प्रथम तल पर जिस कक्ष में कंट्रोल रूम बना था वहां टीईटी से संबंधित तैयारी चल रही है। परीक्षा होने तक कंट्रोल रूम बालकनी में ही संचालित होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button