42 बीएसए से मांगी एकल व शिक्षक विहीन विद्यालयों की सूची


42 बीएसए से मांगी एकल व शिक्षक विहीन विद्यालयों की सूची

प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के ऐसे विद्यालयों की सूची सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 42 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से मांगी है, जो शिक्षक विहीन तथा एकल शिक्षक वाले हों। भेजे पत्र में बताया है कि इस संबंध में हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया है, उसके अनुपालन में यह जानकारी तीन मार्च तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इसके लिए एक प्रारूप जारी किया है, जिस पर जानकारी दी जानी है। जिन जिलों से जानकारी मांगी गई है वह लखनऊ, हमीरपुर, बागपत, संभल, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, सीतापुर, आगरा, रायबरेली, गोंडा, झांसी चित्रकूट, सहारनपुर, हाथरस, कानपुर नगर, बरेली, फतेहपुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, शामली, फिरोजाबाद, मऊ, बस्ती, झांसी, फर्रुखाबाद, हरदोई, ललितपुर, बांदा, देवरिया, बहराइच, जालौन, मथुरा, पीलीभीत, औरैया, उन्नाव, जौनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अमेठी, बदायूं तथा रामपुर हैं।


Exit mobile version