Uncategorized

शिक्षकों को तनाव मुक्त रखने का प्रयास होगा- डीआईओएस


शिक्षकों को तनाव मुक्त रखने का प्रयास होगा- डीआईओएस

लखनऊ: डेढ़ महीने से खाली पड़ी जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर सोमवार को डॉ अमरकांत सिंह ने डीआईओएस का पदभार ग्रहण कर लिया। डॉ सिंह इससे पहले बरेली के डीआईओएस पद पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समय बद्ध और शत-प्रतिशत लागू करना और शिक्षकों को तनाव मुक्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षकों की सभी समस्याओं का निस्तारण त्वरित किया जाएगा। जिससे कि शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय पठन-पाठन और छात्रों के हित में लगाएं डॉ अमरकांत इन इसके पहले लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी का लंबा कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उनसे सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने मुलाकात की। शिक्षक नेता आरपी मिश्र ने बताया कि डीआईओएस से क्रिश्चियन कॉलेज व सेंटेनियल कॉलेज में शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button