Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मांगा रिक्त पदों का विवरण


शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मांगा रिक्त पदों का विवरण

एक सप्ताह का दिया समय, निदेशकों के साथ आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक सप्ताह में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग से शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण मांगा है, ताकि नई शिक्षक भर्ती जल्द शुरू की जा सके। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में बैठक में कहा गया है कि संबंधित विभाग एक सप्ताह में शासन के पोर्टल पर रिक्त पदों का अधिचायन ऑनलाइन उपलब्ध करा दें।

हालांकि, इससे पहले भी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने चार जनवरी 2025 को बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अफसरों के साथ बैठक की थी। उस वक्त भी एक सप्ताह में अधियाचन मांगा था। लेकिन, विभागों ने कोई अधियाचन उपलब्ध नहीं कराया। ऐसे में आयोग को शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ दोबारा बैठक करनी पड़ी।

अफसरों ने आयोग को बताया कि पदों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। जल्द ऑनलाइन अधियाचन भेज दिया जाएगा। एडेड माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन 20 हजार पद खाली हैं। वहीं, एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद खाली हैं।

बेसिक शिक्षा में भी सहायक अध्यापक के 50 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। वर्ष 2019 के बाद से कोई नई भर्ती नहीं आई है। इसके के लिए अभ्यर्थी शिक्षा सेवा चयन आयोग में कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। आयोग पर भी शिक्षक भर्ती जल्द शुरू करने का दबाव है।

बैठक में तय हुआ कि संबंधित विभाग एक सप्ताह के भीतर शासन के पोर्टल पर ऑनलाइन अधियाचन प्रेषित करेंगे। वहीं, शासन के माध्यम से अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को मिलेगा, जिसके बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। अफसरों ने आयोग को अधियाचन प्रक्रिया से संबंधित कुछ सुझाव भी दिए। बैठक में आयोग के सचिव मनोज कुमार, उपसचिव शिवजी मालवीय, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button