कक्षा पांच तक छात्रों को मातृभाषा में दें शिक्षा: राज्यपाल
गोरखपुर : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मातृभाषा को पूरे विश्व में पहचान दिलाने के लिए सभी के सहयोग को आवश्यक बताया। कहा, कक्षा पांच तक की शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए, अंग्रेजी में शिक्षा इसके बाद हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व में कहीं भी अपना संबोधन देते हैं तो वह मातृभाषा में ही होता है। दूसरे राष्ट्र के शीर्ष नेता उन्हें ध्यानपूर्वक सुनते हैं। राज्यपाल ने सोमवार को महराजगंज में सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व किट वितरित किया। इसके बाद सिद्धार्थनगर के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पहुंचीं राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। जिलास्तरीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उसका निर्वहन करें। बाल मनोविज्ञान की चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसकी जानकारी होनी चाहिए। बच्चों के शारीरिक विकास और संरचना को समझने की जरूरत है।