बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

लापरवाही पर 463 स्कूलों को शिक्षा विभाग का नोटिस


लापरवाही पर 463 स्कूलों को शिक्षा विभाग का नोटिस

यूडायस पोर्टल पर ब्यौरा न देने पर विभाग ने की सख्ती

ज्ञानपुर। यूडायस पोर्टल पर स्कूल के बच्चों संग संसाधन का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती बरती है। सोमवार को जिले के 463 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया।

इन स्कूलों को अपने यहां पढ़ने वाले वाले छात्रों की संख्या, फीस, शिक्षकों की संख्या, उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा उपलब्ध कराना है नोटिस जारी कर हर हाल में 70 अप्रैल तक जानकारी अपलोड करने की हिदायत दी गई।

शासन के निर्देश पर स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों की डॉटा यूडायस पोर्टल पर हर साल अपलोड कराया जाता है। उसी के आधार पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लाभ दिया जाता है।

जिले में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, परिषदीय स्कूल और माध्यमिक विद्यालयों की कुल संख्या करीब एक हजार है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार 463 स्कूलों ने ब्यौरा अपलोड नहीं किया। कुछ स्कूलों ने अपलोड किया है, लेकिन उसमें छात्रों की प्रोफाइल नहीं दिख रही है।

जिन्हें बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई रुचि नहीं ली जा रही है। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर 20 अप्रैल तक हर हाल में अपलोड करने का निर्देश दिया। चेतावनी दिया कि तय समय पर पोर्टल पर ब्यौरा अपलोड न करने पर मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button