ख़बरों की ख़बर

शिक्षा विभाग ने कार्यस्थलों पर जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध


बिहार शिक्षा विभाग ने कार्यस्थलों पर जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध

पटना। बिहार के शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को कार्यालय में जींस व टी-शर्ट जैसे ‘कैजुअल’ कपड़े न पहनने का निर्देश दिया है। विभाग ने कहा कि यह चलन कार्यस्थलों की संस्कृति के खिलाफ है। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) ने बुधवार को जारी एक आदेश में कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पहनकर कार्यालयों में आने पर आपत्ति जताई है। साथ ही कहा गया कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य कार्यालय की मर्यादा बनाए रखना है। सरकार ने राज्य सचिवालय के कर्मचारियों को कार्यालय में सादे, सुविधाजनक और हल्के रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया कि यह देखा गया है कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ऐसी पोशाक पहनकर कार्यालय आ रहे हैं जो कार्यालय संस्कृति के खिलाफ है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button