Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LIFE” के गठन संबंधी डेटा को यू-डायस पोर्टल पर भरे जाने के संबंध में।


विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LIFE” के गठन संबंधी डेटा को यू-डायस पोर्टल पर भरे जाने के संबंध में।

महोदय/महोदया,

कृपया उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/इको क्लब/3526/2024-25 दिनांक 22 जुलाई, 2024 एवं पत्रांक-गुण०वि०/इको क्लब/3630/2024-25 दिनांक 25 जुलाई, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्रों के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों के कम में समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” के गठन के संबंध में दिशा निर्देश एवं गतिविधियों के कियान्वयन हेतु मासिक कैलेण्डर निर्गत किया गया है। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा “Eco Clubs for Mission LiFE” से संबंधित मासिक गतिविधियों के कियान्वयन हेतु समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 एवं पी०एम० श्री की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में स्वीकृत बजट के सापेक्ष जनपदों को बजट संबंधी लिमिट भी जारी की गयी है।

2-अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-महा०नि०/एम०आई०एस०/3546/2024-25 दिनांक 23 जुलाई, 2024 एवं पत्रांक-महा०नि०/एम०आई०एस०/4109/2024-25 दिनांक 06 अगस्त, 2024 के माध्यम से यू-डायस 2024-25 के लिये स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के स्टूडेण्ट डेटा को शत-प्रतिशत प्रोग्रेशन किये जाने के संबंध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं।

3-विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission Life” के गठन संबंधी सूचना यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय हेतु उपलब्ध Section 1B:School Safety and Other Parameters के अन्तर्गत प्वाइंट 1.55.18 में “Whether the school has constituted Eco Club/” (1-Yes, 2-No) भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया है (प्रति संलग्न)। तत्कम में माह फरवरी, 2025 में शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-10314/2024-25 दिनांक 17 फरवरी, 2025 द्वारा निर्गत निर्देशों में भी तत्संबंधी सूचना सूचना यू-डायस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरे जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

अतः निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों के कम में समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LIFE” के गठन से संबंधित सूचना उपर्युक्त विवरणानुसार यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर अविलम्ब अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

संलग्नकः उक्तवत्।

भवदीया, Kaukam (कंचन वर्मा) महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button