भारत में भी डिजिटल मुद्रा का आगाज,ई-रूपी लॉन्च

275 करोड़ रुपये के सौदे हुए पहले दिन

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिजिटल मुद्रा ई-रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों ने डिजिटल रूपी के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन किया।

आईसीआईसीआई बैंक ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) का इस्तेमाल करते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जीएस-2027 सिक्योरिटीज की बिक्री की। इस तरह, पहले दिन डिजिटल रुपये के जरिये कुल 275 करोड़ रुपये के 48 सौदे हुए।

60 से अधिक केंद्रीय बैंकों ने दिखाई रुचि:

आरबीआई की योजना अगले एक महीने में ई-रूपी को खुदरा कारोबार के लिए लॉन्च करने की है। दुनिया के 60 से अधिक केंद्रीय बैंकों ने सीबीडीसी में रुचि दिखाई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply